Patna : गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. शास्त्रीनगर थाना के दो दरोगा, दो सहायक दरोगा और दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. जांच में सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान गंभीर कर्तव्यहीनता दिखाई, जिसके चलते उन पर कार्रवाई हुई. बता दें कि पारस हॉस्पीटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी.
हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार
वहीं शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में हत्याकांड में शामिल 6आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पश्चिम बंगाल में पूछताछ की जा रही है. कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है, वहां छापेमारी की जा रही है. इस घटना में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था.