Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी चुटिया थाना में दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भैरव सिंह शनिवार को एक लड़की से जुड़े मामले को लेकर पंडरा ओपी का घेराव करने पहुंचे थे. उसी दौरान मौके पर मौजूद चुटिया थाना की पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाना ले गयी. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद भैरव सिंह को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.