पटना : द प्लूरल्स पार्टी (The Plurals Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधान सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन द्वारा पार्टी को विसील चुनाव चिन्ह मिलने पर खुशी जताई. पुष्पम प्रिया ने कहा- “मैं खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने की सोच रही हूं, क्योंकि दरभंगा मेरा पैतृक घर है.” उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियां महिलाओं की हितों की बात करती है तो बिहार में महिला मुख्यमंत्री बनाने की बात क्यों नहीं करती. पुष्पम प्रिया ने कहा कि महिला को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. एनडीए या इंडिया गठबंधन इस संबंध में क्यों नहीं घोषणा करती है.
महिला सीएम बनाने की हो घोषणा, मास्क उतार दूंगी : पुष्पम प्रिया
विपक्ष आरोप लगा रहा है कि पुष्पम प्रिया चौधरी चुनाव के वक्त ही क्यों दिखती है. इस सवाल पर पुष्पम प्रिया ने कहा- “मैं हमेशा साल 2020 के चुनाव के बाद एक्टिव रही हूं, शायद विपक्ष को यह नहीं दिख रहा है.” वहीं चेहरे पर मास्क लगाने के संबंध मे उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले कहा कि अपने चेहरे का फायदा उठाकर पुष्पम प्रिया लोगों को अपने आगे-पीछे घुमाती हैं. इसलिए उन्होंने मास्क लगाना शुरू कर दिया. हालांकि पुष्पम प्रिया ने दावा किया कि अगर कोई मुख्यमंत्री के रूप में किसी महिला को आगे लाता है तो वो मास्क उतार देंगी.