Advertisement

ममता बनर्जी से पूछकर पीएम मोदी ‘जय मां काली’ बोलेंगे क्या? : ललन सिंह

Patna : केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में ‘जय मां काली’ का उद्घोष किया है, तो क्या अब ‘जय श्री राम’ के नारे से कुछ नहीं होने वाला है. इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी से पूछकर पीएम मोदी भगवान का नाम लेंगे क्या. नरेंद्र मोदी जी सात्विक आदमी हैं और विकास कर रहे हैं. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव के हमले पर ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव जी के राज में बिजली नहीं, सड़क पर गड्ढे नजर आते थे. अपराध की स्थिति थी बदत्तर थी. लालू जी राज करके मजा लूट चुके हैं.
मोदी जी की सरकार है, गलत कीजिएगा तो अंदर जाइएगा : ललन सिंह
ईडी कार्रवाई पर राहुल गांधी के सवाल उठाने पर ललन सिंह ने कहा- “एक बात सुन लीजिए, यह मोदी जी की सरकार. कानून का राज है. गलत कीजिएगी तो अंदर जाइएगा. अब आप देख लीजिए, बिहार में जो लोग मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनका पूरा परिवार जमीन घोटाला में फंसा हुआ है. दिल्ली में जो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनका पूरा परिवार जमीन घोटाले में फंसा हुआ है. ऐसी स्थिति में ऐसी ही बयानबाजी करेंगे.” बंगाल को लेकर पूछे गये सवाल पर ललन सिंह ने पत्रकारों से कहा- “आप बंगाल जाने का टिकट कटा लीजिए. अगर टिकट नहीं कटा सकते हैं तो हम कटा देंगे और जाकर घूम कर चले आइए. बंगाल में 100 आदमी से पूछिएगा तो आपको सारे लोग कहेंगे कि बंगाल में आतंक की सरकार है.”
Ideal Express News