Advertisement

‘रक्षाबंधन’ पर भारतीय डाक की सौगात : रांची मंडल में विशेष राखी लिफाफा अब उपलब्ध

सौरभ राय, आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : भाई बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रांची मंडल के नागरिकों के लिए भारतीय डाक ने एक खास तोहफा पेश किया है. भाई-बहन के प्रेम के इस त्योहार पर राखी समय पर अपने गंतव्य तक पहुँचे, इसके लिए रांची डाक मंडल ने विशेष प्लास्टिक-कोटेड राखी लिफाफा लॉन्च किया है. यह लिफाफा महज ₹10 रूपये में रांची मंडल के सभी प्रमुख, उप और शाखा डाकघरों में उपलब्ध है. इस विशेष सेवा का लाभ रांची जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर, खूँटी एमडीजी और मंडल के अन्य डाकघरों जैसे तोरपा, कर्रा, गोविंदपुर, बुंडू, तमाड़, मंडार, राटू, ब्रांबे सहित दर्जनों स्थानों पर उठाया जा सकता है.
‘राखी अत्यावश्यक’ श्रेणी में शामिल
भारतीय डाक ने राखी को “अत्यावश्यक” श्रेणी में शामिल किया है. इसका अर्थ यह है कि इस विशेष लिफाफे में भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक प्राथमिकता दी जाएगी. इससे राखी तय समय में सुरक्षित रूप से पहुँच सकेगी. भारतीय डाक द्वारा देशभर में राखी भेजने के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं.

इससे संबंधित अहम जानकारियां
• स्पीड पोस्ट सेवा के तहत राखी 2 से 4 दिनों के भीतर अपने पते पर पहुँचा दी जाएगी. इसकी दरें ₹18 से शुरू होती हैं.
• रजिस्टर्ड डाक सेवा के ज़रिए ₹27 में देश के किसी भी कोने में राखी भेजी जा सकती है
• वहीं, अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा से राखी और उपहार 200 से अधिक देशों में भेजे जा सकते हैं
• इसके अतिरिक्त, भारतीय डाक कई सेवाएं भी प्रदान करता है
• ऑनलाइन ट्रैकिंग व एसएमएस सूचना सेवा
• बीमा सुविधा व क्षतिपूर्ति सेवा
• घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवा
• ऑनलाइन बुकिंग व डोरस्टेप कलेक्शन (चयनित क्षेत्रों में)
Ideal Express News