Patna : शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मोतिहारी में 7 हजार करोड़ से ऊपर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला. अब राजद ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. राजद के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी के बिहार दौरे का बेसब्री से इंतजार था. प्रधानमंत्री ने बिहार दौरे पर झूठ की पोटली पकड़ाने का काम किया. मनोज झा ने कहा कि बोला जा रहा है कि पीएम मोदी ने 7200 करोड़ की सौगात दी. लेकिन जो योजना चल रही है उसका डाटा बदला जा रहा है. राजद नेता ने सवाल उठाया कि जो गुजरात में इनवेस्टर मीट होता है वो बिहार में क्यों नहीं होता. बिहार को ट्रेन इसलिए दिया जा रहा है कि गुजरात में बिहारी मजदूरों की कमी नहीं हो. बिहार के मजदूर ट्रेन से गुजरात जाये.
तेजस्वी यादव ने 17 माह में नौकरी देने का काम किया : मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी ने बताया कि राजद नौकरी नहीं दे सकता है. राजद नेता ने सवाल किया कि 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कर पीएम मोदी ने क्या किया. 11 साल से इसका जवाब नहीं दे रहे हैं. तेजस्वी यादव की प्रशंसा करते हुए मनोज झा ने कहा कि सरकार में रहकर 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी यादव ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा देकर एक लंबी लकीर खींच दी. हमारे नेता 200 यूनिट फ्री बिजली की बात कह रहे हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए मनोज झा ने कहा कि आप पट्टा लगाकर आते हैं जबकि भीम हमारे दिल में हैं.
आपराधिक घटना पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं? : मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हत्या की बड़ी घटना होती है, उस पर पीएम मोदी चुप रहते हैं. बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं तो पीएम मोदी चुप क्यों हैं. आपने क्यों नहीं जाच टीम भेजी. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने जंगलराज की चर्चा नहीं की. राज्य में बेखौफ होकर अपराधी हत्या कर रहे हैं वहीं अब इसके लिए मौसम पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है. मनोज झा ने पूछा कि मोतिहारी चीनी मिल के बारे में 11 साल पहले घोषणा की गयी थी. उसका क्या हुआ.