Advertisement

झमाझम बारिश के बीच कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की धनरोपनी, मंत्री को अपने साथ देख खुशी से झूमीं महिला

Ranchi : झारखंड में धनरोपनी का समय पूरे शबाब पर है और राज्य भर के खेतों में रोपाई का दृश्य आम हो चला है. शुक्रवार को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में खेत में उतरीं और धनरोपनी की. महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर सभी को चौंका दिया. झमाझम बारिश के बीच जब खेतों में पानी भरा हुआ था, तब खुद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की खेत में उतरीं और ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर धान की बुवाई की. मंत्री को अपने साथ देख ग्रामीण महिलाओं में उत्साह छा गया. खेत में पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोकगीतों के साथ रोपाई का कार्य हुआ, जिससे माहौल उत्सव जैसा दिख रहा था.

महिलाओं ने कहा- ‘लगा मंत्री जी हमारे बीच की ही हैं’
ग्रामीण महिला जॉनी उरांव ने कहा, “मंत्री को हमारे साथ खेत में देखकर बहुत अच्छा लगा. वो परिवार की सदस्य जैसी हैं. पहले भी शिल्पी नेहा तिर्की रोपनी और कटाई के समय गांव आती रही हैं.” वहीं अनीता उरांव ने कहा, “मंत्री जी ने हमारे साथ खेत में काम किया, बहुत अच्छा अनुभव रहा. ऐसा लगा कि वे हमारे बीच की ही एक हैं.”बता दें, झारखंड में धान रोपनी केवल कृषि कार्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है. महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ खेतों में उतरती हैं. यह समय गांवों में एक त्योहार जैसा होता है. साथ ही किसान अच्छी फसल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
Ideal Express News