रांची : झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्वीट वार दिखाई दे रहा है. पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एवं झारखंड सरकार पर निशाना साधा था. बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेंपो में लादकर अस्पताल भेजा. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के सरकारी अस्पतालों में नहीं करा रहे हैं.”
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट कर किया पलटवार
बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर पलटवार हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि आपकी पार्टी के कार्यकर्ता घटनास्थल से गुज़रे, लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति की मदद नहीं की. टेंपो के खराब होने पर हमने अपनी निजी गाड़ी से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया और उसका इलाज कराया. अब वह व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उसके परिजन हमें दुआ दे रहे हैं. लेकिन आपको यह सब नहीं दिखता सिर्फ राजनीति करना है. उन्होंने कहा- इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप. साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे सुधार की सराहना होनी चाहिए न कि मानवीय प्रयासों का राजनीतिक लाभ के लिए उपहास. मंत्री ने कहा कि जिसकी ज़मीर और मानवता बिक जाए, वो इंसान नहीं बिका हुआ सामान कहलाता है.