Patna : जन सुराज पार्टी में भोजपुरी स्टार गायक सह अभिनेता रितेश पांडेय शामिल हो गये. वहीं पूर्व आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने भी पार्टी का दामन थामा. जय प्रकाश सिंह हिमाचल प्रदेश में एडीजी के पद पर कार्यरत थे. वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी से जुड़ गये. रितेश पांडेय भोजपुरी के 50 से ज्यादा फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं. रितेश पांडेय का हेलो कौन… गाना 1 बिलियन से ज्यादा बार सुना गया है. मौके पर पूर्व आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने कहा कि मैंने सब कुछ छोड़कर जन सुराज का हाथ थामने का फैसला लिया है. जन सुराज के विजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा.
बिहारियों को देखा जाता है हेय दृष्टि से : रितेश पांडेय
वहीं रितेश पांडेय ने कहा कि प्रशांत किशोर की विचारधारा से प्रभावित होकर जन सुराज पार्टी से जुड़ने का फैसला किया है. देश-विदेश में मुझे काम करने का मौका मिला लेकिन मैंने देखा कि बिहारियों को हेय दृष्टि से देखा जाता है. इसलिए हमने फैसला लिया कि जन सुराज के साथ मिलकर बिहार बदलने के लिए काम करेंगे. मौके पर जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, सूत्रधार प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के अलावे पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
दिलीप जायसवाल पर प्रशांत किशोर ने लगाये गंभीर आरोप
वहीं जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिसकी जमीन थी उसके बेटे राजेश शाह ने इसका विरोध किया था. उस बच्चे को पीटा गया और दिलीप जायसवाल के अस्पताल में ही उस बच्चे की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि उस बच्चे की मौत जहर से हुई या और कोई कारण से, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं की गयी. इस मामले पर हाईकोर्ट का निर्देश है CID से मामले की जांच करायें. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर पीड़ित परिवार को धमकाने का भी आरोप लगाया. वहीं मौके पर मृतक राजेश शाह की मां अमला देवी ने कहा कि मेरे बेटे को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साजिश के तहत मरवाया.