Patna : बिहार की नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. इस फैसले की प्रशंसा करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- “बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना की शुरुआत की गयी है. पहले से ही 15,995 करोड़ रुपए अनुदान सरकार देती रही है. 125 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा से राज्य सरकार अब 3375 करोड़ रुपये अतिरिक्त अनुदान देने जा रही है. इस प्रकार अब कुल 19,370 करोड़ रुपए का अनुदान बिजली उपभोक्ताओं को बिहार सरकार देगी.”
बिहार में हमारी सरकार ने बिजली किया फ्री : सम्राट चौधरी
बिहार में कुल 1 करोड़ 82 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं. इसमें 1 करोड़ 67 लाख परिवार ऐसे हैं जो 125 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी तीन वर्षों में सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के तहत 1 केभी का सोलर प्लेट दिया जायेगा. डिप्टी सीएम ने दावा किया कि हमने बिजली फ्री कर दिया. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमने बिजली फ्री कर दिया और आरजेडी वाले घोषणा पत्र बना ही रहे हैं. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बचवा कह कर संबोधित किया और कहा कि बचवा हमलोगों को नकलची कहते हैं.