Advertisement

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रकोष्ठ बना चुनाव आयोग : तेजस्वी यादव

कुंदन कुमार, रिपोर्टर, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के खिलाफ इंडिया गठबंधन मोर्चा खोले हुए है. राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल समेत उससे जुड़े दल इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं एनडीए के घटल दल इसका समर्थन में खड़े हैं. गुरूवार यानी 17 जुलाई को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे से काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चुनाव आयोग से मुलाकात भी की. अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है. हमारी शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. राजद नेता ने आरोप लगाया कि जिस तरह से एसआईआर प्रक्रिया चल रही है, वह पूरी तरह से गलत है. किसी भी राजनीतिक पार्टियों से राय नहीं ली गयी. हमको लग रहा है कि दाल में कुछ काला है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि खुलेआम लोकतंत्र की लूट हो रही है. हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के एलाइंस पार्टनर चंद्रबाबू नायडू ने भी सवाल खड़े किए हैं तो फिर भाजपा और नीतीश कुमार क्यों चुप हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी का प्रकोष्ठ बन कर रह गया है.
पीएम और अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग से हम कहना चाहते हैं जिसका नाम आज आप काट रहे हैं, उसका पूरा डिटेल्स आपको प्रोवाइड करवाना होगा. तेजस्वी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 19 जुलाई को दिल्ली में बैठक है उसमें वे भी शामिल होंगे. इसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की लड़ाई किस तरह से हमलोग लड़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी भी कई जगहों पर बीएलओ नहीं पहुंचे हैं. क्या इलेक्शन कमीशन ही सबसे बड़ा ईमानदार है. पीएम मोदी और अमित शाह के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तक तो सिर्फ शक था लेकिन जिस तरह से हम लोगों की बातों को चुनाव आयोग अनसुना कर रहा है, उससे साफ हो गया है कि पहले से प्रोपेगेंडा सेट किया गया है. प्लेटफार्म तैयार किया जा चुका है.
Ideal Express News