Advertisement

रांची : बड़ी मात्रा में नकली पनीर जब्त, एसडीएम और फूड सेफ्टी टीम ने की कार्रवाई

राँची : झारखंड की राजधानी राँची में नकली पनीर का बड़ा मामला सामने आया है. SDM सदर उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में ओरमांझी थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. भारी मात्रा में नकली और घटिया क्वालिटी के पनीर की खेप को जब्त किया गया. यह पनीर एक ऑटो के जरिए शहर में लाया जा रहा था. जैसे ही इस गोरखधंधे की सूचना प्रशासन को मिली, फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की. मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए पनीर की शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि यह पनीर पूरी तरह से मिलावटी और मानकों के विपरीत है.

प्रशासन की जनता से अपील- सतर्क रहें
फूड सेफ्टी टीम के अफसरों ने कहा कि इस तरह के नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें.
Ideal Express News