Advertisement

‘आइडियल एक्सप्रेस’ से उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा- “शराब गटकने वाले चूहों को पकड़ेंगे चाहे दो पैर वाला ही क्यों न हो”

रांची : ‘आइडियल एक्सप्रेस’ से खास बातचीत में झारखंड के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि उत्पाद विभाग एक सितंबर से नई शराब नीति लागू करेगा. नई शराब नीति निश्चित तौर पर राजस्व के लिहाज से लाभदायक होगा. कुछ दिनों पहले धनबाद से अजीबोगरीब मामला सामने आया था. कहा गया कि लगभग 802 शराब की बोतलें चूहे गटक गये. यह काफी चर्चा का विषय बन गया. इस पर राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने ‘आइडियल एक्सप्रेस’ के संवाददाता सौरभ राय से बातचीत के दौरान सख्त रवैया दिखाया. कहा कि धनबाद मामले की सूचना मिली है. इस मामले की तह तक जांच की जाएगी. शराब पीने वाले जो भी चूहे हैं, उसे पकड़ा जायेगा, चाहे वे दो पैर वाले चूहे ही क्यों न हो. वे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
SACHIN