Patna : आज यानी गुरूवार, 17 जुलाई 2025 को पटना स्थित पारस हॉस्पीटल में चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई. उसे कई गोलियां दाग दी गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पांच अपराधी आराम से हॉस्पीटल के वॉर्ड में घुसते हैं. रूम में जाने से पहले सभी अपराधी अपने हथियार निकाल लेते हैं. फिर अंदर जाकर चंदन मिश्रा की हत्या कर देते हैं. फिर चार अपराधी तेजी से भागकर बाहर निकल जाता है. जबकि एक अपराधी आराम से गोली मारने के बाद बाहर निकलता है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहला अपराधी बिना टोपी का था जबकि अन्य चार अपराधी टोपी पहने हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे साफ नजर आते हैं.