रांची : झारखंड हाईकोर्ट को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह रांची स्थित राजभवन में होगा. झारखंड हाईकोर्ट ने इस आयोजन के लिए पहले ही राजभवन को पत्र भेजकर सूचना दे दी थी. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं.
















