Advertisement

पटना : पारस हॉस्पीटल में चंदन मिश्रा की हत्या, SSP ने कहा- ‘मृतक दुर्दांत अपराधी, गैंगवार में हत्या की आशंका’

कुंदन कुमार, रिपोर्टर, आइडियल एक्सप्रेस
  Patna:  पटना पुलिस लाख दावा करे लेकिन बिहार की राजधानी पटना में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज गुरूवार सुबह पटना के पारस हॉस्पीटल में घुसकर पांच अपराधियों ने चंदन मिश्रा की हत्या कर दी. मृतक चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था. उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. गोली मारने के जुर्म में वो पटना के बेऊर जेल में बंद था. चदन मिश्रा की तबीयत खराब हुई थी तो पैरोल पर वो इलाज कराने के लिए पारस हॉस्पीटल में भर्ती था. इलाज करवा रहे चंदन मिश्रा की हत्या पारस अस्पताल में ही कर दी गयी.
गैंगवार में हत्या की आशंका
हत्या मामले पर पटना पुलिस का बयान सामने आया है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मृतक चंदन मिश्रा बक्सर का दुर्दांत अपराधी था. उस पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी का कहना है कि लगता है गैंगवार में उसकी हत्या हुई है. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी गोली लगी है. उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद उनके विरोधियों ने गोली चलाई है. चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है. बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं. एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Ideal Express News