Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग में शामिल हुए पप्पू यादव, पटना लौटने पर कहा- ‘मैं ना तीन में हूं, ना ही तेरह में’

पटना : कांग्रेस की मीटिंग में पहली बार शामिल होने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव दिल्ली से पटना लौटे. जब उनसे पूछा गया कि आपने कांग्रेस के मीटिंग में राहुल गांधी के सामने तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद के लिए विरोध किया तो वह मुकर गए. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही काम है कि बिहार में गुंडाराज को खत्म करूं. वोटर पुनरीक्षण कार्य को बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा- “मैं ना तीन में हूं, ना ही तेरह में. राहुल गांधी जो फैसला करेंगे, हम उसका सम्मान करेंगे. राहुल गांधी जो कहेंगे वही हम करेंगे.” पप्पू यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वोटर लिस्ट मामले पर हम बिहार भी बंद करेंगे.
“पप्पू यादव तो ये बर्दाश्त नहीं करेगा”
पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा भ्रम फैला रही है. हम, राष्ट्रीय जनता दल सब एक हैं, हमलोगों में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कैसा वोटर लिस्ट पुनरीक्षण हो रहा है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष वोटर लिस्ट लेकर बैठे हुए हैं और बीएलओ फार्म भरता है. मैं इस चीज को कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा. पप्पू यादव तो नहीं करेगा.
Ideal Express News