Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में अपने सांसद निधि से बोरिंग कार्यों का शिलान्यास किया. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. स्थानीय लोगों ने सांसद के इस कदम की सराहना की और कहा कि महुआ माजी लगातार समस्या के समाधान में जुटी हुई हैं. वहीं महुआ माजी ने कहा- “हर ज़रूरतमंद के लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी. उनके कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करूंगी. मैं वर्षों से आम जनता की आवाज़ उठाती रही हूं और आगे भी उठाती रहूंगी. मेरा दरवाज़ा हमेशा सबके लिए खुला है और मैं हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में झामुमो के कई कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे. सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, बंटी यादव, हर्ष यादव, टी. के. मुखर्जी, वीरेंद्र, विक्की कच्छप, वीरेंद्र गोप, प्रकाश तिर्की, चंदन वर्मा, शंकर खलखो, सुजाता तिर्की, अमन तिवारी, गौरव चौधरी, संदीप हेंब्रम, राम उरांव, पप्पू यादव, विकास यादव, सुनील यादव, सरोज यादव, प्रीति तिवारी, ऋषभ कश्यप मौके पर मौजूद रहे.