Advertisement

ओडिशा के बालासोर की घटना को लेकर BJP पर JMM हमलावर, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- ‘बीजेपी बेटी जलाओ पार्टी’

Ranchi : ओडिशा के बालासोर की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीखा हमला बोला है. रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- “भाजपा का ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारा अब ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ’ में बदल गया है.” भाजपा की महिला सुरक्षा की तमाम घोषणाओं को खोखला बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का सिस्टम बेटियों के लिए असुरक्षित साबित हो चुका है. चाहे वो हाथरस हो या बालासोर या राजस्थान. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. भाजपा की सरकार पूरी तरह से फेल है. बालासोर की घटना हृदयविदारक है. कैसे एक बच्ची के सपनों को कुचल दिया गया. उसे मजबूर कर दिया गया. अंततः उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह एक मर्डर है जो भाजपा सरकार में हुआ है जिसकी झामुमो इसकी कड़ी निंदा करती है.
ओड़िशा के बालासोर में क्या हुआ था?
बता दें कि ओडिशा के बालासोर स्थित एक कॉलेज में 20 वर्षीय बीएड छात्रा ने यौन उत्पीड़न की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी. मामले में कार्रवाई न होने पर उसने आत्मदाह कर लिया. वह करीब 90–95 फीसदी जल गई थी. 14 जुलाई को AIIMS, भुवनेश्वर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर ओड़िशा में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी घटना को लेकर जेएमएम ने बीजेपी को घेरा और कई सवाल खड़ा किये.
Ideal Express News