Dumka : झारखंड के श्रम मंत्री संजय यादव चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में हाजिरी देने दुमका स्थित व्यवहार न्यायालय पहुंचे. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार चुनाव के समय भगवा पार्टी को बांग्लादेशी याद आती है. भाजपा नेताओं के पास विकास का विजन नहीं है. ये लोग राज्य के हित में नहीं सोच सकते. इनके पास एक ही विजन है, बांग्लादेशी, मंदिर-मस्जित, हिंदुस्तान-पाकिस्तान. उन्होंने पूछा कि बीजेपी के पास कुछ और है क्या? संजय यादव ने दावा किया कि इस बार इनकी दाल नहीं गलने वाली है. जिस तरह झारखंड में महागठबंधन को बड़ा मेंडेट मिला, उसी तरह बिहार की जनता बीजेपी और एनडीए को जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी. कोई माई का लाल इसे रोक नहीं सकता.
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेशी
इससे पहले दुमका स्थित व्यवहार न्यायालय के एमपी/एमएलए कोर्ट मे श्रम मंत्री संजय यादव की पेशी हुई. गोड्डा जिले के पथरगामा थाना मे वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान संजय यादव पर चुनाव आदर्श आचार सहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है. इसी मामले में श्रम मंत्री संजय यादव की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने 17 जुलाई को अगली तारीख निर्धारित की है.