Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इस कड़ी में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी कांशीराम का नाम भी जुड़ गया है. बिहार चुनाव को लेकर इस पार्टी ने भी ताल ठोक दिया है. चुनाव में आजाद समाज पार्टी 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 60 सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गयी है. आजाद समाज पार्टी कांशीराम का स्थापना दिवस 21 जुलाई को पटना में मनाया जायेगा. इसमें पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हिस्सा लेंगे. बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के पार्टी नेतृत्व ने कहा कि हमारा सर्वे है कि कई सीटों पर राजद जीत दर्ज नहीं कर सकती है. महागठबंधन को सबको साथ लेकर चलना चाहिए था. बीजेपी को ऐसे नहीं रोक सकते. आगामी विधानसभा चुनाव में किसके साथ जाना है, इसके बारे में अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद लेंगे.