Patna : आगामी 18 जुलाई पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पूर्वी चंपारण में उनका कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान पीएम बिहार को कई सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- प्रधानमंत्री बिहार की तरक्की के लिए काम कर रहे. हर एक विभाग में जो काम जरूरी है, वह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र ने बिहार को भेज दी है. इस योजना के तहत 13 लाख आवास इस वित्तवर्ष में मिला है.”
पीएम मोदी दिल खोलकर करेंगे पूरा : श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि राशि की कोई कमी नहीं है लेकिन बरसात का समय है तो काम कुछ धीमा पड़ जाएगा. हमने केंद्र सरकार को एक करोड़ 49 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे करा कर भेजा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार फिर से आ रहे हैं तो ग्रामीण विकास विभाग की जितनी भी योजनाएं हैं, उसको प्रधानमंत्री दिल खोलकर पूरा करेंगे.
नीतीश सरकार में कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं : श्रवण कुमार
बिहार में क्राइम पर उन्होंने कहा कि यह जो भी घटनाएं हो रही है वह काफी दुखद है. लेकिन कोई भी घटना सुनियोजित नहीं है. आपसी विवाद और आपसी बंटवारे का है. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है लेकिन कोई भी अपराधी नीतीश कुमार के राज में बचने वाला नहीं है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अपशब्द बोले जाने पर उन्होंने कहा कि हमने इन चीजों को देखा नहीं है, जब देखेंगे-सुनेंगे तो इस पर प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में साल 2005 के बाद जो भी विकास के कार्य हुए हैं वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, दूसरा किसी ने नहीं किया. साल 2005 से पहले बिहारी कहलाना शर्म की बात थी लेकिन अब वह स्वाभिमान की बात हो गई है.