Patna : नीतीश कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है. अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार मुहैया कराया जायेगा. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 10 लाख रोजगार 10 लाख नौकरी देंगे. वहीं नीतीश कुमार ने अब तक 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम किया है. संजय झा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के नाम पर स्किल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा. 10 और ₹20 हजार कमाने वाले की आमदनी बढ़कर अब 30 से ₹40 हजार हो जाएगी. अगले 5 वर्षों में बिहार में उद्योग और इनवेस्टमेंट का जाल बिछ जाएगा. वही कोसी जल परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि जो पिछले 50 वर्षों में जो काम बिहार में नहीं हुआ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन की सरकार ने यह काम कर दिखाया है.