Advertisement

बोकारो : मुठभेड़ में CRPF का जवान शहीद, 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढेर

Ranchi/Bokaro : बोकारो के लूगु पहाड़ पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को मार गिराया गया. कुल दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. दूसरे की शिनाख्त की जा रही है. वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान प्रनेश्वर कोच शहीद हो गये. वे असम के रहने वाले थे. रांची स्थित राज हॉस्पीटल में जवान को लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिम्स में शहीद जवान का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
बोकारो में सुबह हुई मुठभेड़
वहीं महानिरीक्षक (ऑपरेशन) एस माइकल राज ने मुठभेड़ को लेकर बताया- “आज सुबह बोकारो जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई. यह सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और लगभग एक घंटे तक जारी रही. तलाशी अभियान जारी है.” बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने भी बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

CRPF ने अपने बयान में क्या कहा?
बोकारो में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ को लेकर CRPF ने बयान जारी किया है. इसमें बताया गया – “झारखंड के बोकारो जिले के जंगल में आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे को मार गिराया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 209 कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस के जवानों द्वारा चलाए गए अभियान में एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.”
Ideal Express News