Ranchi : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी ने ‘विश्व युवा कौशल दिवस” के अवसर पर रांची स्थित विश्वा प्रशिक्षण केन्द्र, कांके में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विभिन्न कौशल क्षेत्रों जैसे हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग और ब्यूटी सेक्टर में कौशल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. नव-नियोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.
सिलाई मशीनों का वितरण
कार्यक्रम में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया. वहीं झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और ICES के बीच प्रशिक्षण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. साथ ही वर्ल्ड स्किल्स 2025-26 की तैयारी की औपचारिक शुरुआत भी हुई. राजधानी रांची समेत राज्य भर के 24 जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित कर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि विभागीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं को डिजिटल युग में प्रतिस्पर्धा के लिए दक्ष बनने का संदेश दिया. वहीं मिशन निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल ने सभी हितधारकों से साझेदारी में कार्य करने का आह्वान किया.