Patna : लोजपा रामविलास के सांसद अरूण भारती ने बिहार में क्राइम को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि साजिश के तहत सबकुछ हो रहा है. अगर साजिश हो रहा है तो पुलिस का काम है कि मामले की जांच करें और साजिश को नाकाम करे.” सांसद ने कहा कि बिहार मं अपराध रूकना चाहिए. इस संबंध में बिहार सरकार ने कार्रवाई शुरू भी कर दी है. नेताओं का काम है अपराध पर चिंता करना. एनडीए के सहयोगी दल होने के नाते समस्या पर चर्चा करते हैं और समाधान लाने की कोशिश करते हैं. यही गठबंधन धर्म का कर्तव्य है. क्राइम पर कार्रवाई शुरू हो गयी है, जल्द रिजल्ट भी दिखेगा. अपराध पर लगाम लगेगा. अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए अरूण भारती ने कहा कि महाभारत के परिदृश्य पर ट्वीट किया गया है. आप इसे लेकर क्या समझते हैं, यह आप पर छोड़ता हूं.