Advertisement

बोकारो : पुलिस और नक्सलियों के बीच जंगली क्षेत्र में मुठभेड़, मारा गया 2 नक्सली

Bokaro : बोकारो पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया. इस दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया जिसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. घटना गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में बुधवार सुबह की है. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिये हैं. बता दें कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ उसी लुगू पहाड़ पर हो रहा है, जहां अप्रैल महीने में एक करोड़ का इनामी सहित 8 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर सुरक्षा बलों ने जंगल में अभियान शुरू किया था. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से पुलिस बल के ऊपर फायरिंग की गई, जिसका मुंहतोड़ जवाब पुलिस ने दिया. पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है.
Ideal Express News