Ranchi : जोहार भारत फाउंडेशन नशा मुक्ति की दिशा में अभियान चला रहा है. फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए “ड्रग्स को ना कहें” नाम से हस्ताक्षर अभियान चलाया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों और आम नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इस मुहिम का समर्थन किया. अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ बैनर पर हस्ताक्षर किए और समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उपस्थित लोगों ने “ड्रग्स छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र” जैसे नारे लगाये और लोगों को जागरूक किया.
अभियान का उद्देश्य
– झारखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना – युवाओं और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना – जन भागीदारी को बढ़ावा देना और सामाजिक सहयोग को मजबूत करना
झारखंड के अन्य जिलों में भी चलेगा जागरूकता अभियान
मौके पर जोहार भारत फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में झारखंड के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा, जिससे व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता उत्पन्न हो सके.