Patna: आज यानी मंगलवार 15 जुलाई 2025 को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अगले पांच सालों, यानी 2025 से 2030 तक एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार से जोड़ा जायेगा. बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की बात कही थी.
बिहार कैबिनेट के अन्य अहम फैसले
– मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण – पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले – प्रायोरिटी कॉरिडोर के दो साल 8 माह की अवधि के रख रखाव काम के लिए सेवा कर रहित कुल अनुमानित खर्च 179.37 करोड़ – नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को देने और प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यान्यवयन के लिए तीन कार सिंगल ट्रेनसेट को रेंट पर लेने के लिए 21.154 करोड़ रुपए की स्वीकृति – इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिए जाने को मंजूरी दी गई – चार डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया – लगातार अनुपस्थित रहने के कारण लखीसराय में तैनात डॉ. कृतिका सिंह, जमुई में पदस्थापित डॉ. निमिषा रानी, लखीसराय में पदस्थापित डॉ. कृति किरण, बेगूसराय में पदस्थापित डॉ. चंदना कुमारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया