Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मिलकर राज्य में पेसा कानून अधिनियम 1996 लागू करने की मांग केंद्रीय सरना समिति समेत कई आदिवासी संगठनों ने की. ज्ञापन सौंपने के बाद निशा भगत ने कहा कि जबतक झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं होता है तबतक वो शांत नहीं बैठेंगी. विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के साथ जुड़कर आवाज उठाएंगी. निशा भगत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार पेसा कानून लागू करने के संबंध में फैसला नहीं लेती है तो वो आत्मदाह करने की कोशिश करेंगी.
















