Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया. मोरहाबादी से पुलिस ने ब्राउन शुगर के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के पास से ब्राउन शुगर, नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया है. रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के पास सोमवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. मौके से ही पांच युवकों को दबोचा. इनकी तलाशी लेने पर करीब 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर, सात एंड्रॉयड मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल और 60,050 रुपये नकद बरामद किया गया. रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.















