Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव में बाजी मारने के लिए तरह-तरह की रणनीतियां बन रही है. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रही है. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उसका उत्साह बढ़ा रही है. राज्यसभा सांसद और बिहार के भाजपा सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है. हम चुनाव जीतेंगे. ‘आइडियल एक्सप्रेस’ के संवाददाता सौरभ राय से खास बातचीत में दीपक प्रकाश ने कहा- बिहार विधानसभा चुनाव, भाजपा, जदयू और दूसरे सहयोगी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.
राजद नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे : दीपक प्रकाश
बिहार में आपराधिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि बिहार सरकार और प्रशासन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की है. अगर आरोपियों के बैकग्राउंड को देखें तो वे लोग उन पार्टियों से ताल्लुकात रखते हैं जो बिहार में जंगलराज का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की जनता और हम सभी ने लालू यादव के शासनकाल में जंगल राज को देखा है. वह दर्द और पीड़ा बिहार की जनता नहीं भूली है. राजद के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है. बिहार की जनता का मूड बन चुका है. अब की बार दुबारा डबल इंजन की सरकार.
















