Advertisement

हेमंत सोरेन सनातन विरोधी, राज्य में अधिकारियों की कमी से विकास कार्य ठप : प्रतुल शाहदेव

Ranchi : झारखंड में करीब 6 सालों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. कुछ महीनों को छोड़कर राज्य में सरकार की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में रही है. महागठबंधन सरकार के 6 सालों के कार्यकाल को लेकर विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में अधिकारियों की कमी की वजह से विकास कार्य ठप है. जल संसाधन और पथ निर्माण विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से विकास के कई कार्य रूके हुए हैं. भवन निर्माण विभाग की भी यही स्थिति है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इन सभी विभागों में मुख्य अभियंता की कुर्सी खाली है. छोटे बजट के काम तो हो रहे हैं लेकिन 5 करोड़ से ज्यादा राशि वाले बजट के काम बिल्कुल ठप पड़ गए हैं.

शिवभक्तों पर लगाया गया टैक्स : प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता ने हेमंत सोरेन पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के दलमा पहाड़ पर शिव मंदिर है. वहां के डीएफओ ने शिवभक्तों पर टैक्स लगाया है. सावन में शिव भक्त वहां पहुंचते हैं. पैदल आने वाले शिव भक्तों पर वहां के डीएफओ के द्वारा 5 रुपये टेक्स लगाया गया है. डीएफओ सबा आलम द्वारा यह आदेश जारी किया गया है जिसे भाजपा ने तुगलकी फरमान बताते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की.

Ideal Express News