Patna : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की कानून व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार में अपराध की छिटपुट घटनायें हो रही है जो निंदनीय है. अगर क्राइम हो रहा है तो अपराधियों पर कार्रवाई भी हो रही है. लेकिन लालू यादव के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों का जमावड़ा लगता था. अपराधियों के लिए गेस्ट रूम बने थे. वहीं मंत्रियों के यहां अपराधी रहते थे. आज वैसी स्थिति नहीं है.
सही लोगों को डरने की जरूरत नहीं : नित्यानंद राय
वहीं वोटर लिस्ट पुननिरीक्षण पर महागठबंधन की आपत्ति पर नित्यानंद राय ने कहा कि उन्हें किस बात का डर है. हमें बताएं कि चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का निरीक्षण करवाता है कि नहीं. डर सही आदमी को नहीं होना चाहिए. वैसे लोगों को डर हो रहा है जो लोग गलत तरीके से वोटर लिस्ट में घुसे हुए हैं. अवैध हैं, फर्जी तरीके से कागजात बनाकर घुसे हुए हैं. जो गलत हैं उन्हें डर लग रहा है. जो सही लोग हैं उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है.
राहुल गांधी जी को खुश होना चाहिए : नित्यानंद राय
राहुल गांधी के द्वारा बिहार को क्राइम कैपिटल कहे जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी जी को लालू यादव के जमाने का दिन याद करना चाहिए और आज का दिन याद करना चाहिए. उन्हें प्रसन्न होना चाहिए. उस समय बिहार की कितनी बुरी हालत थी. आज विकास हो रहा है. छात्रों के लिए काम हो रहा है. किसानों के लिए काम हो रहा है और हर तरफ खुशहाली है. कम से कम राहुल गांधी जी को यह देख खुश होना चाहिए.
















