Patna : कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार को क्लीन चिट दिया. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा- “बिहार में कानून व्यवस्था तब से खराब हुई है जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए हैं. बिहार की सरकार दिल्ली चल रही है. भाजपा इसे चला रही है.”
भाजपा बिहार चुनाव की चोरी करने में जुटी : कृष्णा अल्लावरू
वहीं चुनाव आयोग को खुली चुनौती देते हुए कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि चुनाव आयोग को इंडिया गठबंधन चुनौती देता है कि वह मतदाता पुनरीक्षण में जितने फॉर्म जमा करने की बात कर रहा है, अगर उसकी रसीद दिखा दे तो मैं मान जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बिहार पूरी तरह से क्राइम कैपिटल बन चुका है, इसमें कहीं कोई शक नहीं है. कांग्रेस प्रभारी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के द्वारा बिहार चुनाव की चोरी करने की पूरी कोशिश कर रही है.
















