Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के मंत्री सह बीजेपी नेता नितिन नवीन ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि बीजेपी रिमोट से नीतीश सरकार चला रही है. बिहार की खराब कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं. बिहार में अपराधी सम्राट और विजयी हो चुके हैं. इस पर नितिन नवीन ने कहा कि लालू यादव के राज में शहाबुद्दीन और तस्लीमुद्दीन का बोलबाला था. इनके घर से अपराध का साम्राज्य चलता था.
बिहार में विकास की सरकार : नितिन नवीन
तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी उत्पत्ति ही इस तरह के अपराधियों के साथ हुआ हो वे अपराधी की तरह ही बात करेंगे. नितिन नवीन ने दावा किया कि बिहार में विकास की सरकार है. इसमें ना सम्राट है न विजय है. विकास की सरकार है जिसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश मिलकर चला रहे हैं. नौकरी के लिए जमीन और अलकतरा घोटाले वाले लोग अब सरकार नहीं चला रहे हैं.
















