Patna : मंगलवार यानी 15 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी जिसमें साल 2025 से 2030 तक एक करोड़ लोगों को नौकरी/रोजगार देने का फैसला लिया गया. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. कहा कि एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के लिए कहां से पैसा लाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आकर यह बात कहना चाहिए कि वे एक करोड़ रोजगार देने वाले हैं. ये लोग कुछ भी बोलते रहेंगे और कुछ भी करते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार अचेत अवस्था में है. ये लोग जानते हैं कि सत्ता से जल्द जाने वाले हैं, इसीलिए कुछ भी फैसला कर रहे हैं.
तेजस्वी ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
वहीं राहुल गांधी द्वारा बिहार को क्राइम कैपिटल बताये जाने पर तेजस्वी यादव ने उनके बयान का समर्थन किया. कहा कि राहुल गांधी ने सही कहा है. बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. लोगों को गोली मारकर हत्या की जा रही है. बिहार क्राइम कैपिटल बन गया है.
















