Advertisement

रांची : झारखंड के तीन शहरों में दौड़ सकती है मेट्रो ट्रेन, झारखंड सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Ranchi: झारखंड के तीन शहरों में मेट्रों ट्रेनें चलेंगी, इससे संबंधित प्रस्ताव झारखंड सरकार ने केंद्र को भेजा है. रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना लागू करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है. केन्द्र सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव को झारखंड सरकार की ओर से भेजा गया है. अनुरोध किया गया है कि केंद्र सरकार जल्द इन तीनों शहरों में मेट्रो परियोजना को स्वीकृति दें. ताकि डीपीआर तैयार कर परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके.

हेमंत सोरेन ने अमित शाह से मेट्रो की मांग की थी

10 जुलाई को रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मेट्रो रेल परियोजना की मांग की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने 11 जुलाई को केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया. प्रस्ताव में बताया गया है कि झारखंड में शहरीकरण की गति तेज हो रही है और वाहन भी बढ़ रहे हैं. इससे शहरों की सड़कों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है. शहरों में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में मेट्रो रेल ही एक आसान यातायात का साधन हो सकता है. यह शहरों पर ट्रैफिक दबाव को कम कर सकता है.

Ideal Express News