Advertisement

रांची : रांची यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति को झारखंड छात्र मोर्चा ने सौंपा 6 सूत्री मांग-पत्र, प्रशासनिक लापरवाही का आरोप

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के 64वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ. दिनेश सिंह को कार्यक्रम में प्रवेश से पहले आर्यभट्ट सभागार के मुख्य द्वार पर रोक दिया. छात्र मोर्चा ने यह कदम विश्वविद्यालय में छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं के विरोध स्वरूप उठाया. झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता प्रेम प्रतीक केशरी ने कुलपति को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही हो रही है, जिससे छात्र समुदाय भारी संकट में है.

छात्रों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं :

1. विश्वविद्यालय का सत्र लगभग 9 महीने विलंबित है, जिससे छात्रों को प्रवेश, परीक्षा और पाठ्यक्रम से संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
2. विलंबित PHD परीक्षा को शीघ्र आयोजित किया जाए और पूर्व में हुई परीक्षाओं में कथित धांधली की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
3. गोपनीय परीक्षाएं निजी आउटसोर्सिंग कंपनियों से संचालित कराई जा रही हैं, जो अनुचित है. इसे तत्काल रोका जाए और परीक्षा संचालन का जिम्मा विश्वविद्यालय स्वयं संभाले.
4. छात्र संघ चुनाव विगत 5 वर्षों से लंबित है. इसे लिंगदोह कमेटी और UGC की गाइडलाइन के अनुसार जल्द से जल्द कराया जाए.
5. विश्वविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाएं जैसे- पेयजल, शौचालय, कॉमन रूम और पुस्तकालय की व्यवस्था सुधारी जाए.
6. परीक्षा नियंत्रक जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर योग्य एवं गंभीर व्यक्ति की नियुक्ति की जाए.

प्रभारी कुलपति ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

प्रभारी कुलपति डॉ. दिनेश सिंह ने छात्रों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. जेसीएम ने स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों के भीतर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस मौके पर जेसीएम के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रेम प्रतीक केशरी, अमन कुमार, मनमोहन सिंह, शिव कुमार, हर्ष मिश्रा, नसीर आलम, दानिश खान, हर्षित पांडेय, आशीष झा, कृष्ण कुमार, अरुण जायसवाल, रिश्व कुमार, सोनू मुंडा, रौनक बेसरा और प्रियांशु कुमार शामिल थे.

Ideal Express News