Muzaffarpur : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी संगठन की मजबूती देने में जुट गई है. बीजेपी ने मुजफ्फरपुर स्थित दरभंगा रोड गरहा के पास उत्तर बिहार प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संगठन को सशक्त बनाने की रणनीति तैयार करने के लिए गहन चिंतन मनन किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर संगठनात्मक बैठक की जा रही है. प्रदेश के नेताओं को प्रशिक्षित कर नया टास्क दिया जा रहा. इस टास्क को अब नीचे क्रम में बूथ स्तर तक उतारा जाएगा. इस कार्यशाला में विधानसभा प्रभारी, संयोजक, विस्तारक और उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री उपस्थित रहे. कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद तावङे, शिव प्रकाश, दीपक प्रकाश और प्रदेश के नागेंद्र नाथ, भीखुभाई, दिलीप जायसवाल, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, शिवेश राम, राधामोहन शर्मा, लाजवंती झा समेत शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पर्यटन मंत्री राजू सिंह भी उपस्थित रहे.

















