Advertisement

पटना : सीट बंटवारे पर राजद के बयान पर बिफरे पप्पू यादव, कहा- “कांग्रेस नहीं हो तो जमानत हो जाएगी जब्त”

Patna: राजद द्वारा सीट बंटवारे पर दिये गये बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिफर पड़े. राजद पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा के प्रदर्शन के आधार पर सीटों का बंटवारा करना गलत है. कांग्रेस को कम आंकने वालों को चेतावनी देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस नहीं हो तो जमानत जब्त हो जाएगी. हमारी बिल्ली हमसे ही म्याऊं? कांग्रेस की ताकत गिनाते हुए सांसद ने कहा कि हम चार लोकसभा सांसद हैं, हमारा स्ट्राइक रेट देखिए. आज कांग्रेस को आंखें दिखा रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल में वे जीत नहीं सके और बातें बड़ी-बड़ी करते हैं. उन्होंने कांग्रेस को सम्मान देने की नसीहत दी. कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सम्मान दिया है. एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी का सबसे बड़ा भरोसा कांग्रेस पर है. कांग्रेस हमेशा गठबंधन में रहकर काम किया है. राजद को भी कांग्रेस को बड़ा भाई समझना चाहिए.

नफरत के खिलाफ सबसे ज्यादा राहुल गांधी लड़ रहे : पप्पू यादव

राहुल गांधी की तारीफ की तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने कहा- “आज देश में सबसे ज्यादा नफरत के खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं.” सांसद ने कहा कि अभी लड़ाई चुनाव आयोग और अपराधियों के खिलाफ होनी चाहिए. बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों को छूट मिली हुई है. चिराग पासवान पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा- “बिहार बुला रहा है बोलते हो, लेकिन कौन भगाया? एनडीए में चित भी मेरी, पट भी मेरी, ऐसा नहीं चलेगा. बिहार को बचाने और वोट के अधिकार को मजबूत करने की लड़ाई जरूरी है.”

Ideal Express News