Advertisement

झारखंड आंदोलन में बंगाली समाज का अहम योगदान : सुप्रियो भट्टाचार्य

Ranchi : बंगाली एसोसिएशन, झारखंड के केंद्रीय समिति की बैठक हुई जिसमें बंगाली समाज की अस्मिता एवं एकजुटता पर गहन चर्चा हुई. झारखंड में बंगाली समाज की अच्छी खासी संख्या है. बंगाली समाज की एकजुटता एवं अन्य विषयों पर चर्चा के लिए बंगाली एसोसिएशन द्वारा केन्द्रीय समिति की बैठक हुई. साथ ही रांची शाखा के विलय समारोह का आयोजन दुर्गा बाड़ी में किया गया. मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ओसोसिएशन की मुख्य संरक्षक के तौर पर जुड़ीं. मौके पर महुआ माजी ने कहा कि बंगाली समाज को संगठित एवं एकजुट करने के लिए बंगाली एसोसिएशन, झारखंड द्वारा बैठक बुलाई गई, यह सहरानीय है. अब प्रयास रहेगा हर राज्य और हर जिलों में बंगाली एसोसिएशन की विंग मजबूत हो ताकि एकजुट होकर बांग्ला भाषियों के लिए लड़ाई लड़ सकें.

रामगढ़ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी का उद्घोष किया : सुप्रियो

वहीं झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य को बंगाली एसोसिएशन के विशिष्ट संरक्षक के तौर पर मनोनीत किया गया. मौके पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड आंदोलन में बंगाली समाज का अहम योगदान रहा है. अगर कोल्हान प्रमंडल एवं राज्य के अन्य प्रमंडलों की बात की जाए तो सामान्य तौर पर बांग्ला बोली जाती है. झारखंड की धरती से पहली बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने रामगढ़ में आजादी के लिए उदघोष किया था. उन्होंने कहा कि बंगाली एसोसिएशन झारखंड द्वारा समाज के हक और अस्मिता को लेकर संघर्ष करेगा.

बंगाली समाज से जुड़ें और इसे मजबूत करें : काजोल चौधरी

बंगाली एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर काजोल चौधरी ने कहा बंगाली एसोसिएशन एक नॉन पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन है जो बांग्ला भाषा, बांग्ला संस्कृति और बंगाली समाज की अस्मिता की लड़ाई लड़ती है. वर्तमान में कई जगहों पर बंगाली समाज पिछड़ता जा रहा है. ऐसे में हमारा कर्तव्य होगा कि समाज को जुड़े और मजबूत करें.

Ideal Express News