कुंदन कुमार, रिपोर्टर, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किस तरीके से चल रहा है, बिहार की जनता भी देख रही है. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी दिखाया और कहा कि देखिए मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जो आवेदन दिया जा रहा है, वह इधर से उधर चला जा रहा है. यहां तक कि कचरे के डब्बे में फेंक दिया जा रहा है. सड़क पर आवेदन फेंका हुआ मिल रहा है. टारगेट पूरा करने के लिए चुनाव आयोग कुछ से कुछ कर रहा है. कभी दावा करता है कि 80 फीसदी लोगों का मतदाता पुनरीक्षण हो गया है. कभी कुछ से कुछ कह रहा है. तेजस्वी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 30 से 32 सीट ऐसी थी जहां पर हम लोग 2000 से 3000 से भी कम वोट से चुनाव हारे थे और एक-एक वोट का विधानसभा चुनाव में अपना एक वैल्यू होता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप समझ लीजिए कि एक बहुत बड़ी साजिश की जा रही है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य करके बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह साजिश हो रही है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है कि चुनाव आयोग किसके शह पर इस तरह का काम कर रहा है.
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से कर रहा है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटता है तो कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसके लिए जिम्मेदार होंगे. भाजपा के लोग जान बूझकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य करवा रहे हैं. चुनाव आयोग भी उनके कहने पर यह कार्य कर रही है. हमारे हिसाब से यह ठीक नहीं है. मतदाताओं का कुछ फॉर्म को फेंक दिया जा रहा है. यह कहीं से भी उचित रही है. चुनाव आयोग हम लोगों की बातों को न सुन रहा है ना ही हम लोगों से मिल रहा है, ना ही हमारे सुझाव को मान रहा है.
















