Chapra : सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के परसा में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बेखौफ अपराधियों ने कार पर गोलियां बरसाईं जिसमें शिक्षक की मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. जब शिक्षक संतोष राय किसी काम से कार से बाजार जा रहे थे तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. घटना से बाजार में दहशत फैल गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों व्यक्तियों को परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने शिक्षक संतोष राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक संतोष राय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिसाही में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे. साथ ही परसा के बस और टेंपो स्टैंड के संचालक भी थे. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
















