Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर फिर सवाल उठाये हैं. रविवार यानी 13 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा- “इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता. सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या. पटना में दुकानदार की हत्या. नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या. खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या. गया और नालंदा में दो-दो की हत्या. चारों तरफ़ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियाँ. अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियाँ. अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त.”
तेजस्वी यादव बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर
बता दें कि राजद के नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को घेर रहे हैं. उद्योगपित गोपाल खेमका हत्याकांड से लेकर हत्या की दूसरी कई घटनाओं को लेकर वे सरकार पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत हैं जबकि दोनों मुख्यमंत्री नकारा साबित हुए हैं.

















