Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @JmmJharkhand साइबर हमले का शिकार हो गया है. इस मामले की पुष्टि झारखंड के मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद की है. हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि झामुमो का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट कुछ असामाजिक तत्वों ने हैक कर लिया है. उन्होंने इस घटना को एक गंभीर साइबर अपराध करार देते हुए @JharkhandPolice से तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, उन्होंने @XCorpIndia और @GlobalAffairs को टैग करते हुए इस मामले में संज्ञान में लेने और अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

















