Advertisement

भोजपुर : रणविजय सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, समर्थकों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

Barhara, Bhojpur : रणविजय सिंह पर आपत्तिजनट टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बबुरा बाजार में रणविजय सिंह के समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलायें और स्थानीय व्यवसायी शामिल हुए. सभी पूर्व एमएलसी एवं जनसेवक रणविजय सिंह ‘राजापुरवाले’ के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया. बता दें कि यह प्रदर्शन हाल ही में ‘छोटू सिंह’ द्वारा सोशल मीडिया पर रणविजय सिंह को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आयोजित किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बड़हरा की जनता नकारात्मक और अवसरवादियों को सिरे से नकारती है. प्रदर्शन के दौरान रणविजय सिंह के समर्थकों ने छोटू सिंह के पुतले को जूतों की माला पहनाकर विरोध जताया.

समर्थकों ने कहा- रणविजय सिंह जनता के दुख-दर्द में होते हैं शामिल

रणविजय सिंह के समर्थकों ने कहा कि बड़हरा की जनता अब जागरूक है. उसे भलीभांति ज्ञात है कि कौन सिर्फ वादे करता है और कौन धरातल पर काम करता है. रणविजय सिंह किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के दुख दर्द में शामिल होने से वे नहीं चूकते. जनता उन्हें अपना बेटा, भाई और ज़मीनी नेता मानती है.

Ideal Express News