Advertisement

रांची : कैंसर समिट का आयोजन, राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा- “कैंसर के इलाज में पारदर्शिता लाने की जरूरत”

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में कैंसर समिट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार थे. उन्होंने कैंसर को गंभीर बीमारी बताते हुए इसके इलाज में पारदर्शिता लाने को कहा. राज्यपाल ने कहा कि भारत में अभी भी इस कैंसर के सफल उपचार के लिए लगातार शोध जारी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए नई तकनीकी इजात की जायेगी. इस दिशा में सरकार और डॉक्टर लगातार प्रयासरत हैं.

झारखंड के सभी जिलों में खोले जायेंगे कैंसर डायग्नोसिस सेंटर

कैंसर समिट में झारखंड और बिहार के कई ऑन्कोलॉजी डॉक्टरों ने भाग लिया. मौके पर झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे. अजय कुमार सिंह ने सभी ऑंकोलॉजी डॉक्टरों को सरकारी अस्पताल में समय देने का आग्रह किया. इसके लिए प्रति पेशेंट 800 रुपये फीस दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों के इलाज के लिए जल्द ही झारखंड के तमाम जिलों में कैंसर से जुड़े डायग्नोसिस सेंटर खोले जाएंगे.

Ideal Express News