Patna : बिहार के मंत्री संतोष सुमन और हम पार्टी के नेता संतोष सुमन ने ‘भूरा बाल साफ करो’ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद नेताओं की यह पुरानी आदत है, ऐसा बयान देना. ऐसे बयानों से 90 के दशक का जंगलराज याद आ जाती है. बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में राजद को जवाब देगी. बिहार में अपराधिक घटनाओं पर संतोष सुमन ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. एक भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने पर संतोष सुमन ने कहा कि सभी सुझावों को लेकर राज्य सरकार सजग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के रूप में जाने जाते है.
सीटें तय नहीं, समय पर दी जाएगी जानकारी : संतोष सुमन
बिहार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर संतोष सुमन ने कहा कि सीटें अभी तय नहीं हुई है. समय आने पर इसकी जानकारी दी जायेगी. वहीं महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर अत्याचार मामले पर उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है. हिंदी राष्ट्रभाषा है, इसका अपमान करने वाले देशद्रोही हो सकते हैं. सभी भाषाओं का हमारे देश में सम्मान है. राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी की आशंका जताने पर संतोष सुमन ने कहा कि वह संभावित हार से डर के कारण ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए फिर सत्ता में आएगी. वहीं महागठबंधन में घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला, उस पर कुछ नहीं कह सकते.
















