Patna : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसीं. कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है. सरकार इसे रोकने में असफल है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी अपराध कर आसानी से निकल जाते हैं लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पाती. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आधुनिक हथियार का अपराधी उपयोग कर रहे हैं. आखिर हथियार कहां से आता है. इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं मिल पाती है. केंद्र सरकार का अपराध का डाटा बताता है बिहार में 323 फीसदी अपराध पहले से बढ़ा है. एनसीआरबी का डाटा देखिये. बिहार में सुशासन की रथ पर जो लोग सवार होकर सरकार चला रहे हैं, उन्हें यह सब नहीं दिख रहा. बिहार में अपराध करने वाले सुरक्षित हैं जबकि आमलोग असुरक्षित.
बिहार में ना महिला सुरक्षित हैं ना ही दलित : सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बिहार में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं ना ही बच्चे. दलितों पर भी अत्याचार बढ़ा है. इस संबंध में सत्ता पक्ष के लोगों के सामने बोलिए तो बिना कुछ कहे हुए कुछ से कुछ बयानबाजी करते हुए चले जाते हैं. एनसीआरबी का डाटा देखिये. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा हत्या अगर कहीं होती है तो वह बिहार ही है. राज्य सरकार जघन्य अपराध करने वाले लोगों के संरक्षण में लगी हुई है. यह बिहार की जनता भी जानती है.
















